ग्वालियर। शहर में आर्थिक अपराध अनुसंधान विभाग यानी कि ईओडब्ल्यू ने आज बुधवार को एक नगरीय प्रशासन विभाग के सीएमओ के ग्वालियर स्थित घर पर छापामार कार्रवाई की है। ईओडब्ल्यू की टीम को इस छापामार कार्रवाई में आय से अधिक संपत्ति के दस्तावेज और करीब एक दर्जन संपत्ति संबंधी दस्तावेज और रजिस्ट्रियां मिली हैं। जिनकी जांच पड़ताल की जा रही है।
जानकारी के मुताबिक ईओडब्ल्यू को शिकायत मिली थी कि वर्तमान में अशोकनगर जिले में सीएमओ के पद पर कार्यरत महेश दीक्षित के पास आय से अधिक संपत्ति है। जिसके बाद ईओडब्ल्यू ने उनके ग्वालियर के मुरार स्थित सुरेश नगर में एक तीन मंजिला मकान पर कार्रवाई की गई है। यह तीन मंजिला मकान सीएमओ महेश दीक्षित की पत्नी के नाम पर है। ईओडब्ल्यू की टीम ने जो दस्तावेज खंगाले हैं। उसके अनुसार करीब 10 करोड़ से अधिक की संपत्ति के दस्तावेज मिले हैं। सीएमओ महेश दीक्षित की ग्वालियर जिले के अलावा आंतरी, बिलौआ के अलावा भिंड जिले के गोरमी, श्योपुर और अशोकनगर जिले में पदस्थ रहे हैं। ईओडब्ल्यू की टीम को भिंड जिले के सेन्थरी में कई बीघा जमीन के दस्तावेज भी मिले हैं। जिनकी जांच पड़ताल की जा रही है।
Recent Comments