G-LDSFEPM48Y

EOW की बड़ी कार्रवाई,अफसर के 6 ठिकानों पर छापा

धार। एमपी एग्रो के धार जिला प्रबंधक रमेश चंद्र रूपरिया के इंदौर, धार, शाजापुर और भोपाल के ठिकानों पर एक साथ ईओडब्ल्यू की छह टीमों ने छापा मारा। को आय से अधिक संपत्ति होने की शिकायत मिली थी। इसके बाद ईओडब्ल्यू इंदौर ने धार के त्रिमूर्ति नगर स्थित घर और दफ्तर, इंदौर के अशोकनगर कनाड़िया, शाजापुर के मोहन बड़ोदिया स्थित घर और भोपाल के चुनाभट्‌टी स्थित ठिकानों पर छापा मारा। अभी तक ढाई करोड़ से ज्यादा की संपत्ति की जानकारी मिली है। छापेमारी की कार्रवाई चल रही है।

 

भोपाल में भी की गई कार्रवाई ईओडब्ल्यू एसपी धनंजय शाह के मुताबिक अभी तक की जांच में 2.5 करोड़ की बेनामी संपत्ति की जानकारी मिली है। इसमें जमीन, मकान, फ्लैट और गाड़ियों की जानकारी मिली है। SP के मुताबिक मोहन बड़ाेदिया में एक अस्पताल, आलोक नगर में एक घर, धार के त्रिमूर्ति नगर में एक घर, वहीं भोपाल के चूना भट्‌टी चिनार हिल्स में एक फ्लैट की जानकारी मिली है। इसके साथ ही मोहन बड़ोदिया में एक पैतृक मकान, दो कारें और कुछ दो पहिया वाहन भी सामने आए हैं। शाह के मुताबिक अभी नगदी ओर जेवरों को लेकर सर्चिंग चल रही है। घर से कुछ बेशकीमती जमीनों के दस्तावेज भी मिले हैं।

 

 

धार में एमपी स्टेट एग्रो कार्यालय में प्रबंधक पद पर कार्यरत रमेश पाटीदार के मोहन बड़ोदिया स्थित निवास और हॉस्पिटल बिल्डिंग पर ईओडब्ल्यू इंदौर की दो टीमें कार्रवाई कर रही है। टीम शुक्रवार तड़के पांच बजे मोहन बड़ोदिया पहुंची और कार्रवाई शुरू की। टीम का नेतृत्व ईओडब्ल्यू निरीक्षक कैलाश पाटीदार और विनोद सोनी कर रहे हैं। निरीक्षक कैलाश पाटीदार ने बताया कि दो टीमें कार्रवाई कर रही है। जिनमें एक टीम निरीक्षक विनोद सोनी के नेतृत्व में पाटीदार के घर पर संपत्ति का आकंलन कर रही है। वहीं दूसरी टीम उनके नेतृत्व में हॉस्पिटल में संपत्ति का आकलन कर रही है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!