जबलपुर | मध्य प्रदेश में एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां वैक्सीनेशन (Vaccination) के पहले डोज के बाद भी जबलपुर कलेक्टर कोरोना पॉजिटिव (Corona positive) पाए गए हैं. इससे कलेक्टर ऑफिस में हड़कंप मच गया है. जानकारी के मुताबिक, कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने वैक्सीनेशन के दूसरे चरण में 8 फरवरी को कोरोना का टीका लगाया था. टीका लगवाने के बाद भी कलेक्टर कर्मवीर शर्मा कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. अब कलेक्टर कर्मवीर शर्मा के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने से ऑफिस के कर्मचारियों के बीच भय का माहौल बना हुआ है |
कहा जा रहा है कि सोमवार को कलेक्टर की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. हालांकि, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी इसकी जांच करेंगे. वहीं खबर है कि कलेक्टर से पहले वैक्सीनेशन के बाद एक महिला डॉक्टर की भी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने वैक्सीनेशन के दूसरे चरण में 8 फरवरी को कोरोना का टीका लगाया था. वैक्सीनेशन होने के बाद भी कलेक्टर कोरोना से संक्रमित हो गए. रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद कलेक्टर को होम क्वारंटीन किया गया है. साथ ही उनसे संपर्क में आए लोगों की जांच भी की जा रही है |