25.9 C
Bhopal
Wednesday, November 20, 2024

शादी पर प्रतिबंध के बाद भी हो रहा था आयोजन, दूल्हे के पिता और मैरिज गार्डन संचालक पर दर्ज हुई एफआईआर

Must read

ग्वालियर। कोरोना कर्फ्यू के दौरान संक्रमण को रोकने के लिए शादियों पर रोक लगी हुई है। लेकिन लोग फिर भी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। लापरवाही की ऐसी ही एक तस्वीर शहर में हो रही एक शादी में देखने को मिली। जहांं 1 सैकड़ा से ज्यादा मेहमान कोविड गाइडलाइन की धज्जियां उड़ा रहे थे। मैरिज गार्डन में पुलिस के पहुंचते ही भगदड़ मच गई। हाथों में खाने की प्लेट लेकर खड़े मेहमान पल भर में ही धीरे-धीरे करके गायब हो गए। पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज की है।

शहर में कोरोना कर्फ्यू लागू होने और शादियों पर प्रतिबंध लगा होने के बावजूद भी शहर के गाढ़वे की गोठ निवासी प्रॉपर्टी कारोबारी हरिसिंह यादव जनकगंज थाना क्षेत्र में बिजली घर रोड स्थित साईं कृपा मैरिज हॉल में अपने बेटे की शादी कर रहे थे। इस शादी समारोह में लगभग 100 से ज्यादा मेहमान भी बुलाए गए थे। शादी में खाने के दौरान कोविड नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही थी और खाने की प्लेट हाथ में लेकर एक दूसरे से बातचीत करते हुए संक्रमण को निमंत्रण दिया जा रहा था।

तभी किसी ने जनक गंज थाना पुलिस को शादी होने की जानकारी दे दी। सूचना पर मैरिज गार्डन पर पहुंची पुलिस ने जैसे ही वहां मौजूद मेहमानों को फटकार लगानी शुरू की वैसे ही मेहमान धीरे धीरे खाने की प्लेट छोड़कर वहां से खिसकने लगे। पुलिस ने मैरिज गार्डन से सामान जप्त कर दूल्हे के पिता हरि सिंह यादव और मैरिज गार्डन संचालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

error: Content is protected !!