इमरती देवी सता रहा हार का डर, सुर्खियों में आया वायरल वीडियो 

ग्वालियर :- मध्यप्रदेश में शिवराज सरकार में महिला एवं बाल विकास मंत्री इमरती देवी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।  जिसके बाद सवाल उठने लगा हैं कि क्या इमरती देवी को हार का डर सता रहा है? डबरा विधानसभा में चुनावी सभा के दौरान इमरती कह रही हैं कि अगर इमरती हार भी जाएगी तो भी मंत्री रहेगी। 32 सेकेंड का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो के सामने आने के बाद कांग्रेस ने दावा किया है कि इमरती हार रही हैं, जिसके बाद अब उनके अजीबो-गरीब बयान सामने आ रहे हैं।

 

वीडियो तेजी से वारयल हो रहा है, जिसमें इमरती ने खुद के हारने की आशंका तक जता दी है। चुनावी भाषण वाले इस वीडियो में इमरती कह रही हैं- हरिजन में मैंने जनम लिया है, लेकिन इमरती देवी का दिल बहुत बड़ा है, आप जब भी चाहो आजमा लेना, इमरती देवी आपके लिए ढाल और तलवार दोनों बनकर खड़ी रहेगी।

आपकी सुरक्षा के लिए इमरती देवी कभी किसी से नहीं डरती, इमरती देवी मैदान में घूमती है, ऐसे डराने वाले तो कई आगे-पीछे घूमते हैं। उन्होंने आगे कहा कि मैं आपसे एक बात और कहना चाहती हूं अगर इमरती हार भी जाएगी तो भी मंत्री रहेगी। पिछोर इलाके में जनसंपर्क सभा के दौरान इमरती देवी ने भाषण में बयान दिया तो खुद भाजपा की राजनीति में हलचल हो गई है। इमरती देवी के सामने कांग्रेस ने उनके समधी सुरेश राजे को मैदान में उतारा है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!