भोपाल। राजधानी भोपाल में हर दिन करीब 10 लोग गायब हो रहे हैं, लेकिन इनकी तलाश में पुलिस की गंभीरता सवालों के घेरे में है। 2024 के पहले नौ महीनों में शहर से 2458 लोग लापता हो चुके हैं, लेकिन हैरान करने वाली बात यह है कि इनमें से पुलिस केवल 6 लोगों को ही खोजने में कामयाब हो पाई है। यह आंकड़ा पुलिस के उन दावों के उलट है, जिसमें भोपाल को गुमशुदा लोगों की खोजबीन में सबसे आगे बताया जा रहा है।
गायब होते लोग, पुलिस की सुस्ती
भोपाल पुलिस थानों में गुमशुदगी दर्ज करने के बाद खोजबीन के नाम पर कोई खास कार्रवाई नहीं की जाती। शहरी क्षेत्र हो या देहात, हर जगह पुलिस का रवैया लगभग एक जैसा है। शहर के पुलिस थानों में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज होती है, लेकिन पीड़ित परिवारों को खुद ही अपने गायब हुए परिजन की तलाश में जुट जाना पड़ता है।
कुछ मामले ऐसे भी सामने आए हैं जहां पुलिस ने मुस्तैदी दिखाई और गुमशुदा को कुछ घंटों के भीतर खोज लिया, जैसे कि सितंबर के आखिरी सप्ताह में टीटी नगर से गायब हुए 7 साल के बच्चे का मामला। पुलिस ने 3 घंटे में बच्चे को खोज लिया, जबकि इसी थाना क्षेत्र में दर्ज 64 अन्य गुमशुदगी मामलों में पुलिस की सुस्ती बनी हुई है।
पूरे प्रदेश में गुमशुदगी के गंभीर आंकड़े
भोपाल ही नहीं, पूरे मध्य प्रदेश में गुमशुदगी के आंकड़े चिंताजनक हैं। इस साल अब तक 41,234 लोग प्रदेशभर से गायब हो चुके हैं, लेकिन इनमें से सिर्फ 80 लोगों को ही खोजा जा सका है। यह दर्शाता है कि गुमशुदा लोगों की तलाश में पुलिस की ओर से किए जाने वाले प्रयास बेहद कमजोर हैं।
थानों में गुमशुदगी के मामलों की स्थिति
भोपाल के पुलिस थानों में गुमशुदगी के मामलों की संख्या लगातार बढ़ रही है। सबसे ज्यादा 169 लोग कोलार रोड थाना क्षेत्र से गायब हुए हैं, जबकि छोला मंदिर थाने से 155 लोग, बैरागढ़ से 81 और अशोका गार्डन से 125 लोग लापता हुए हैं। दूसरी ओर, श्यामला हिल्स थाना क्षेत्र में सबसे कम 6 गुमशुदगी के मामले दर्ज हुए हैं।
पुलिस का दावा: पोर्टल पर डेटा अपडेट नहीं
भोपाल के पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र का दावा है कि भोपाल में गुमशुदा लोगों की खोजबीन का प्रतिशत प्रदेशभर में सबसे अधिक है। उनका कहना है कि यदि पोर्टल पर मिलने वालों की संख्या कम दिखाई दे रही है, तो संभवतः डेटा अपडेट नहीं हुआ होगा। पुलिस हर गुमशुदगी के मामले में गंभीरता से जांच करती है और हर संभव प्रयास करती है कि गुमशुदा व्यक्ति को जल्द से जल्द खोजा जाए।