Friday, April 18, 2025

प्रदेश में बिना पात्रता पर्ची वालों को राशन सामग्री मिलेगी, गरीब को माकन मिलेगा : नरोत्तम मिश्रा

गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा है, कि प्रदेश के हर गरीब का मकान का सपना साकार होगा। जिन लोगों के प€के मकान अभी तक नहीं बन पाये हैं, उन्हें भी आवास योजना से लाभान्वित कराया जाएगा। मंत्री डॉ. मिश्रा ने दतिया प्रवास के दौरान नगर पंचायत बड़ौनी में 89 हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास योजना की अंतिम किश्त के रूप में 25 लाख रूपये की राशि के चेक वितरित किए। मंत्री डॉ. मिश्रा ने कहा कि सभी हितग्राही अपने मकान शीघ्रता से पूर्ण कराएं। उन्होंने कहा कि अभी तक जिन गरीब व्यक्तियों को जमीन नहीं मिली है और मकान नहीं बन पाये हैं। उनके लिए आगामी एक साल के भीतर जमीन और आवास योजनान्तर्गत ढाई लाख रूपये देकर मकान बनवाए जाएंगे। गृह मंत्री डॉ. मिश्रा ने कहा कि 7 सितम्बर को दतिया में पात्रता पर्ची वितरण शिविर आयोजित किया जा रहा है। जिसमें बिना पात्रता पर्ची वालों को राशन सामग्री मिलेगी और पात्रता पर्ची भी वितरित की जाएगी। पर्ची स हतग्राही हमेशा राशन प्राप्त कर सकेगें। कार्यक्रम में पूर्व विधायक डॉ. आशाराम अहिरवार, सावित्री किशोर सूत्रकार, वीर सिंह यादव, प्रशांत ढेंगुला सहित अन्य गणमान्यजन, जनप्रतिनिधि व अधिकारी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!