आबकारी आरक्षक की पत्नी व बच्ची की जहर खाने से मौत 

छिंदवाड़ा। परासिया के वार्ड बीस में रहने वाला एक परिवार शराब की वजह से उजड़ गया। आए दिन शराब के चलते होने वाले विवाद के बाद सोमवार के दिन मां-बेटी की जहर खाने से मौत हो गई। पति मौके से फरार हो गया। जिला अस्पताल में उपचार के दौरान दोनों ने दम तोड़ दिया, जिसके बाद पुलिस मामले की पड़ताल में जुट गई है।

 

जानकारी के अनुसार सोमवार की शाम परासिया के वार्ड क्रमांक बीस निवासी आबकारी विभाग के आरक्षक राजकुमार सरेयाम का पत्नी सीमा सरेयाम के साथ विवाद हो गया था। इसके बाद अचानक पड़ोसियों ने देखा कि सीमा और उसकी सात साल की बेटी कुमारी नैनसी के मुंह से झाग निकाल रहा है। 108 एंबुलेंस की मदद से दोनों को परासिया अस्पताल लाया गया। यहां से जिला अस्पताल लाया गया। यहां इलाज के दौरान पत्नी और बच्ची की मौत हो गई।

 

पुलिस के मुताबिक घटना के बाद पति राजकुमार मौके से फरार हो गया। बताया जा रहा है कि वह आबकारी में आरक्षक के पद पर है। आए दिन शराब पीकर घर में हंगामा करता था।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!