Friday, April 18, 2025

आबकारी विभाग टीम की बड़ी छापामार कार्यवाही, जप्त की 15 लाख से ज्यादा की अवैध शराब

ग्वालियर। जिले के मोहनपुर में आबकारी विभाग ने कंजरो के टपरों पर छापामार कार्यवाही कर करीब 15 लाख से ज्यादा कीमत की कच्ची शराब पकड़ी है। इस दौरान आबकारी अमले ने कच्ची शराब बना रही दो भट्टीयो को भी नष्ट किया है। तो वही शराब बनाने के लिए इस्तेमाल करने रखें गुड, लाहन और अवैध लकड़ी के भंडारण को भी जप्त किया गया है।कार्यवाही के दौरान सभी कंजर मौके से फरार हो गए है। फिलहाल आबकारी विभाग ने 3 अज्ञात लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।

 

जानकारी के मुताबिक यह पूरी कार्यवाही मोहनपुर स्थिति कंजरो के टपरों पर की गई थी। जैसे ही आबकारी टीम कंजरो की टपरों पर पहुंची, तो उन्हें दो भट्टिया जलती हुई मिली। तो वहीं आसपास गड्ढा खोदकर प्लास्टिक पॉलिथीन लगाकर होदी बनाई गई थी। जिसमें कच्ची शराब का भंडारण किया गया था।

 

जिसे आबकारी विभाग ने नष्ट करवाया है। मौके से टीम ने 30 हजार लीटर गुड लाहन व 40 लीटर हाथ भट्टी मदिरा जप्त की है। जिसकी अनुमानित कीमत करीब 15 लाख से ज्यादा बताई गई है। कार्यवाही के दौरान आबकारी टीम को शराब बनाने के लिए भट्टियों में जलाने वाली अवैध लकड़ी का भंडारण भी मिला है। जिसे जप्त किया गया है। लेकिन इस पूरी कार्रवाई के दौरान आबकारी की टीम एक भी आरोपी को नहीं पकड़ सकी है। कार्यवाही से पहले ही सभी कंजर मौके से भाग खड़े हुए थे। फिलहाल आबकारी विभाग में तीन अज्ञात शराब बनाने वालों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!