सिवनी। शराब ठेकेदार से साढ़े तीन लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए पकड़े गए आबकारी विभाग के सहायक आयुक्त शैलेष जैन और सहायक जिला आबकारी अधिकारी पवन झारिया का शुक्रवार शाम आबकारी आयुक्त कार्यालय ग्वालियर तबादला कर दिया गया।
वाणिज्यिक कर विभाग की उप सचिव वंदना शर्मा ने जारी आदेश में उल्लेख किया कि लोकायुक्त जबलपुर के विशेष दल ने 14 नवंबर को दोनों अधिकारियों के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। जैन और झारिया का तत्काल प्रभाव से ग्वालियर तबादला किया गया है।
सिवनी जिला मुख्यालय स्थित विदेश मद्य भंडारगृह में 12 नवंबर को लोकायुक्त के दल ने कार्रवाई की थी। अधिकारियों पर मामला दर्ज होने के बाद भी कार्रवाई नहीं होने को लेकर नईदुनिया ने लगातार खबरों का प्रकाशन किया था।
साढ़े तीन लाख रुपये की रिश्वत
जबलपुर लोकायुक्त पुलिस के विशेष दल ने 12 नवंबर को सिवनी के सहायक आबकारी अधिकारी पवन कुमार झारिया को शराब ठेकेदार राकेश कुमार साहू से साढ़े तीन लाख रुपये लेते पकड़ा था। दल ने मामले में विभाग के सहायक आयुक्त शैलेष जैन को भी आरोपित बनाया है।
जिले के खैरा पलारी तिगड्डा निवासी राकेश कुमार साहू नौ शराब दुकानों का संचालन करता है। इन दुकानों के संचालन के लिए दोनों आबकारी अधिकारियों ने हर माह पांच लाख रुपये की मांग की थी। इसकी शिकायत राकेश कुमार साहू ने लोकायुक्त जबलपुर से की थी। योजनाबद्ध तरीके से राकेश कुमार को रिश्वत के साढ़े तीन लाख रुपये सहायक जिला आबकारी अधिकारी पवन कुमार झारिया को देने को कहा था।