الرئيسية टीकमगढ़ आबकारी टीम पर हमला, शराब जब्ती के दौरान सर्विस रिवाल्वर भी छीनी

आबकारी टीम पर हमला, शराब जब्ती के दौरान सर्विस रिवाल्वर भी छीनी

टीकमगढ़। टीकमगढ़ जिले के दिगौड़ा थाना क्षेत्र के वीरऊ गांव में अवैध शराब बेचने की सूचना के बाद आबकारी टीम ने छापेमारी की, लेकिन आरोपितों ने टीम पर हमला कर दिया। पत्थरबाजी और डंडों से की गई मारपीट में आबकारी सब इंस्पेक्टर समेत चार कर्मचारियों को चोटें आईं, और आरोपितों ने उनकी सर्विस रिवाल्वर भी छीन ली।

आबकारी टीम ने घटना के बाद पुलिस थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई और घायल कर्मचारियों को अस्पताल भेजा। जतारा एसडीओपी अभिषेक गौतम ने बताया कि मामला दर्ज कर आरोपितों की तलाश के लिए दो टीमें गठित की गई हैं।

यह कार्रवाई तब शुरू हुई जब आबकारी विभाग को वीरऊ गांव में अवैध शराब बिक्री की सूचना मिली थी। एक आबकारी आरक्षक ने शराब खरीदी, जिसके बाद टीम मौके पर पहुंची। जांच में यह पाया गया कि शराब की बिक्री एक महिला कर रही थी। जब टीम ने शराब जब्त करना शुरू किया, तो महिला का पति संतोष यादव अपने दो बेटों के साथ पहुंचा और टीम पर हमला कर दिया। इस दौरान टीम को जान बचाकर भागना पड़ा।

error: Content is protected !!
Exit mobile version