الرئيسية प्रदेश लोकसभा और विधानसभा उमीदवारों को मिली छूट, व्यय सीमा 10 % बड़ी

लोकसभा और विधानसभा उमीदवारों को मिली छूट, व्यय सीमा 10 % बड़ी

election commission

नई दिल्‍ली। उपचुनाव में उम्मदवारो को बड़ी छूट मिल रही है। चुनाव आयोग के सुझाव पर सरकार ने एक फैसला किया है, क्योंकि कोविड-19 के कारण जारी दिशा-निर्देशों के चलते उन्हें प्रचार करने में परेशानी का सामना कर पड़ सकता है। सरकार ने लोकसभा (Lok Sabha) और विधानसभा उम्मीदवारों की अधिकतम व्यय सीमा 10 प्रतिशत बढ़ा दी है। इससे बिहार विधानसभा चुनाव और लोकसभा (Lok Sabha) की 1 तथा विधानसभा की 59 सीटों पर होने वाले उपचुनाव में उम्मीदवारों को मदद मिलेगी। चुनाव आयोग ने एक महीने पहले कोविड-19 के मद्देनजर उम्मीदवारों के धन व्यय की सीमा 10 प्रतिशत बढ़ाने का सुझाव दिया था।

ये भी पढ़े : नरोत्तम मिश्रा का बड़ा बयान, कहा क्या कमलनाथ मागेंगे माफ़ी

विधानसभा चुनाव में 30.8 लाख खर्च कर सकेंगे उम्‍मीदवार

कानून मंत्रालय द्वारा सोमवार रात जारी की गई एक अधिसूचना के अनुसार लोकसभा (Lok Sabha ) चुनाव लड़ रहा उम्मीदवार अब अधिकतम 77 लाख रुपये खर्च कर सकता है। पहले यह सीमा 70 लाख रुपये थी। वहीं विधानसभा चुनाव में उम्मीदवार अब 28 लाख रुपये की जगह 30.8 लाख रुपये खर्च कर सकता है। उम्मीदवारों की प्रचार के लिए खर्च करने की अधिकतम सीमा हर राज्य में अलग है।

चुनाव आयोग के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘अधिकतम व्यय सीमा किसी कारण से बढ़ाई गई है। लेकिन अधिसूचना में कारण का उल्लेख करने की आवश्यकता नहीं है।’’ लोकसभा चुनाव से पहले 2014 में आखिरी बार अधिकतम व्यय सीमा बढ़ाई गई थी।

ये भी पढ़े : कांग्रेस का आरोप – बीजेपी प्रत्याशी उड़ा रहे आचार संहिता की धज्जियां

बिहार में होने हैं चुनाव
बिहार में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 28 अक्टूबर, तीन नवम्बर और सात नवम्बर को होना है। अधिकतर उपचुनाव तीन नवम्बर को होंगे। बिहार में वाल्मीकि नगर लोकसभा (Lok Sabha) सीट और मणिपुर की कुछ विधानसभा सीटों पर उपचुनव सात नवम्बर को है।
ये भी पढ़े : आंसुओं में बहता डबरा विधानसभा उपचुनाव, समधी समधन हुए भावुक
Daily Update के लिए अभी डाउनलोड करे : MP samachar का मोबाइल एप
error: Content is protected !!
Exit mobile version