G-LDSFEPM48Y

MP के इस जिले में कोरोना संक्रमित का विस्फोट,मिले इतने नए मामले

ग्वालियर। ग्वालियर में शनिवार को 807 कोरोना संक्रमित मिले हैं। इनमें से 756 ग्वालियर के ही हैं। साथ ही ग्वालियर की एक 60 वर्षीय महिला की दिल्ली में मौत हुई है। महिला को किड्नी में इंफेक्शन था और दिल्ली के जेपी अस्पताल में इलाज चल रहा था। महिला को वहीं संक्रमण हुआ और शनिवार को महिला की मौत हो गई है।

 

शनिवार रात ग्वालियर के लक्ष्मीगंज मुक्तिधाम में महिला का अंतिम संस्कार हुआ है। इसके अलावा ग्वालियर में शनिवार को कई संस्थानों में कोरोना विस्फोट हुआ है। VISM संस्थान में 75, हाईकोर्ट में 26, सिंधिया स्कूल फोर्ट में 49 व रानी महल में 22 कर्मचारी संक्रमित मिले हैं। साथ ही KRH में गायनिक विभाग की सीनियर डॉक्टर, जूनियर डॉक्टर सहित एक दर्जन डॉक्टर को संक्रमण की पुष्टि हुई है।

 

 

शनिवार को स्वास्थ्य विभाग से जारी कोविड रिपोर्ट में 807 नए कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। मतलब हर घंटे 34 लोग संक्रमण की चपेट में आए हैं। इनमें से 756 ग्वालियर के ही हैं और 37 अन्य जिलों के हैं जो स्टेशन पर ली गई सैंपलिंग में संक्रमित मिले हैं। 14 रिपीट पॉजिटिव आए हैं। साथ ही ग्वालियर की एक महिला की मौत भी हुई है। यह सभी पॉजिटिव स्वास्थ्य विभाग और प्राइवेट जांच लैब में संक्रमित पाए गए हैं। शनिवार को 4107 सैंपल की जांच रिपोर्ट आई है। जिसमें 756 पॉजिटिव आने के बाद एक्टिव केस बढ़कर 3553 हो गए हैं। शनिवार तक ग्वालियर में कुल पॉजिटिव 57528 हो गए हैं। जिले में कुल संदिग्ध व्यक्तियों की संख्या 2096 है। शनिवार को 100 माइक्रो कनटेंनमेंट जोन बनाए गए हैं। साथ ही 4082 लोगों के सैंपल लिए गए हैं जिनकी रिपोर्ट रविवार को आनी है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!