22.8 C
Bhopal
Tuesday, November 12, 2024

वॉशरूम में लिखा था ‘विस्फोट’, फिर पायलट ने कराई इमरजेंसी लैंडिंग

Must read

जबलपुर से हैदराबाद जा रही इंडिगो की फ्लाइट 6E-7308 को एक गंभीर सुरक्षा खतरे के कारण नागपुर में इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी। फ्लाइट के वॉशरूम में “विस्फोट @ 9:00 पूर्वाह्न” लिखा हुआ मैसेज मिलने के बाद यह निर्णय लिया गया। इस संदेश के कारण फ्लाइट को तुरंत नागपुर एयरपोर्ट पर 9:10 बजे लैंड कराया गया, जबकि इसे 9:40 बजे हैदराबाद पहुंचना था।

जबलपुर से सुबह 8:00 बजे उड़ान भरने वाली इस फ्लाइट में 69 यात्री और 4 क्रू मेंबर थे। वॉशरूम में मिली धमकी की सूचना के बाद फ्लाइट को नागपुर की ओर मोड़ दिया गया।

जांच और सुरक्षा प्रोटोकॉल: नागपुर एयरपोर्ट पर लैंडिंग के बाद, सुरक्षा एजेंसियों ने फ्लाइट की विस्तृत जांच की। इस दौरान बम स्क्वाड, डॉग स्क्वाड, सीआईएसएफ और महाराष्ट्र पुलिस भी मौजूद रही। लगभग सवा 6 घंटे तक चली इस जांच में कुछ भी संदिग्ध नहीं पाया गया।

आगे की कार्रवाई:जांच के बाद फ्लाइट को दोपहर 3:30 बजे हैदराबाद के लिए रवाना कर दिया गया, और यह शाम 5:30 बजे हैदराबाद पहुंची।

सुरक्षा चिंता: सुरक्षा एजेंसियां अब यह पता लगाने में जुटी हैं कि वॉशरूम में धमकी भरा मैसेज किसने और कब लिखा। यह मामला गंभीर है और इसके पीछे के मकसद की जांच की जा रही है।

यह घटना दर्शाती है कि सुरक्षा को लेकर कोई भी चेतावनी हल्के में नहीं ली जा सकती और सभी प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन किया जाना चाहिए।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

error: Content is protected !!