ग्वालियर. शहर में कुछ बदमाश एनजीओ का नाम लेकर अवैध वसूली कर रहे हैं। ऐसा ही एक मामला विश्वविद्यालय क्षेत्र में सामने आया, जहाँ चार युवकों ने एक र्या संचालक से 50 हजार रुपये टेरर टैक्स की मांग की। संचालक के विरोध करने पर उन्हें धमकाया गया। घबराए हुए संचालक ने थाने पहुंचकर इसकी शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
कोतवाली (शहर) निवासी समीम शेख, जो विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र में स्पा चलाते हैं, उन्होंने पुलिस को बताया कि चार युवक उनके पास आए और खुद को मानवाधिकार संगठन से जुड़ा हुआ बताया। उन्होंने शेख से हर महीने 50 हजार रुपये टेरर टैक्स देने की मांग की। जब शेख ने इसका विरोध किया, तो आरोपियों ने उन्हें देख लेने की धमकी दी। इस घटना के बाद शेख ने थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिस पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की।
एनजीओ के नाम पर वसूली
समीम शेख ने बताया कि उन युवकों ने मानवाधिकार संगठन का कार्ड भी दिखाया। उन्होंने पुलिस को सूचना दी कि आरोपियों ने इसी प्रकार से तिकोनिया गली में भी होटल मालिकों से वसूली की है।
अन्य पीड़ित भी थाने पहुंचे
स्पा संचालक की शिकायत के बाद चार-पांच और लोग भी थाने पहुंचे और इसी तरह की वसूली की शिकायत की। पुलिस का मानना है कि इस मामले में और भी शिकायतें आ सकती हैं।
पुलिस का बयान
टीआई अभिषेक यादव, विश्वविद्यालय थाना, ने बताया कि स्पा संचालक से टेरर टैक्स के रूप में पैसे मांगने की शिकायत मिली है, जिस पर एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।