G-LDSFEPM48Y

#Facebook ने बदला अपना नाम,अब इस नए नाम से जाना जाएगा फेसबुक

नई दिल्ली। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक ने अपनी कंपनी का नाम बदलकर ‘मेटा’ कर दिया है। पिछले कई दिनों से इस तरह की चर्चा थी कि मार्क जकरबर्ग एक नए नाम के साथ अपनी कंपनी को रीब्रांड करने की योजना बना रहे हैं। अब इसकी पुष्टि हुई है। खास बात यह है कि फेसबुक को नया नाम एक भारतीय मूल के कर्मचारी समिध चक्रवर्ती ने दिया है। इसका ऐलान करते हुए मार्क जकरबर्ग ने एक सम्मेलन में कहा हमने सामाजिक मुद्दों से जूझने और क्लोज्ड प्लेटफार्मों में काम करते हुए बहुत कुछ सीखा है और अब हमने जो कुछ भी सीखा है उसे आगे बढ़ाने का समय है।

 

दरअसल, फेसबुक एक “मेटावर्स” बनाने पर ध्यान केंद्रित कर रहा है जो मूल रूप से एक ऑनलाइन दुनिया है जहां लोग आभासी वातावरण में विभिन्न डिवाइसेस का उपयोग कर सकते हैं। इसे पूरा करने के लिए कंपनी ने वर्चुअल रियलिटी और ऑगमेंटेड रियलिटी में भारी निवेश किया है।फेसबुक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) मार्क जुकरबर्ग ने घोषणा की है कि कंपनी एक मात्र सोशल मीडिया कंपनी से “मेटावर्स कंपनी” के रूप में विकसित होगी और “एम्बेडेड इंटरनेट” पर काम करेगी, जो पहले वास्तविक और आभासी दुनिया को जोड़ती है।

 

बात दे फेसबुक के पूर्व सिविक इंटीग्रिटी चीफ समिध चक्रवर्ती ने कंपनी को ‘मेटा’ नाम का सुझाव दिया था। इससे पहले फेसबुक ने 2005 में कुछ ऐसा ही किया था, जब उसने अपना नाम TheFacebook से बदलकर Facebook कर लिया था। फेसबुक का इस्तेमाल दुनिया भर में 3 अरब से ज्यादा लोग करते हैं। भारत में फेसबुक का इस्तेमाल करने वालों की संख्या 41 करोड़ है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!