नकली इंजन ऑयल और ऑटो पार्ट्स की फैक्ट्री पुलिस ने पकड़ी, ब्रांडेड कंपनी की हो रही थी पैकिंग

ग्वालियर। पुलिस में गोले का मंदिर इलाके से नकली इंजन ऑयल और नकली ऑटो पार्ट्स तैयार करने वाली फैक्ट्री पर छापामार कार्रवाई कर बड़ी मात्रा में कई कंपनियों का तैयार हो रहा नकली इंजन ऑयल और ऑटो पार्ट्स बरामद किए हैं यह पूरी फैक्ट्री भगत सिंह नगर में एक मकान में संचालित हो रही थी। जिस पर पुलिस ने कार्रवाई की है। फिलहाल पुलिस से नकली ऑटो पार्ट्स और ऑयल बनाने के मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।

 

जानकारी के मुताबिक गोले का मंदिर थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि इलाके के भगत सिंह नगर में राजेंद्र सिंह भदोरिया नाम किस शख्स के मकान में अलग-अलग नामी-गिरामी कंपनियों के इंजन ऑयल और ऑटो पार्ट्स तैयार करने की अवैध फैक्ट्री संचालित की जा रही है। जिस पर पुलिस ने उक्त मकान पर छापा मार कार्यवाही की तो वह भी दंग रह गए। क्योंकि मकान के कमरों में देश की नामी-गिरामी कंपनी कैस्ट्रॉल ,सर्वो और कई अन्य कंपनियों के इंजन ऑयल कार्टून में पैक किए रखे थे और हीरो, बजाज समेत कई ऑटो मोबाइल कंपनियों के नकली स्पेयर पार्ट्स और उनकी पैकिंग का सामान बिखरा पड़ा था।

 

जिसके बाद पुलिस ने मकान के मालिक राजेंद्र सिंह भदोरिया को हिरासत में ले लिया है और उनके खिलाफ आईपीसी की धारा 420 के तहत कार्रवाई करने की तैयारी की जा रही है। तो वहीं संबंधित कंपनी के अधिकारियों की शिकायत करने के बाद मामले में कॉपीराइट की धाराओं के तहत भी मामला दर्ज किया जाएगा।

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!