18.1 C
Bhopal
Tuesday, November 19, 2024

फर्जी लूट कांड का खुलासा: पुलिस को गुमराह कर गलत FIR पर महिला सहित 4 गिरफ्तार

Must read

ग्वालियर। शहर में पुलिस ने 28 अगस्त को झांसी रोड थाने में राशिद खान के खिलाफ दर्ज कराई गई लूट की एफआईआर के मामले में जांच करते हुए खुलासा किया है, कि महिला के द्वारा दर्ज कराया गया लूट का मामला पूरी तरह से फर्जी निकला है। महिला ने लूट छेड़खानी व धमकाने की फर्जी कहानी पुलिस को सुना कर राशिद खान पर मामला दर्ज करवाया था, लेकिन अब पुलिस ने फर्जी लूट कांड का खुलासा करते हुए महिला और उसके साथियों को गिरफ्तार कर लिया है और उसके पास से नकली सोने की चैन सहित एक्टिवा गाड़ी बरामद की है। खास बात यह है, कि पुलिस ने पूरे मामले का खुलासा करने के लिए डिजिटल सबूतों का सहारा लिया है। जिसमें मामले का राज खोलने के लिए सीसीटीवी से लेकर कॉल रिकॉर्ड तक खंगाले गए थे।

महिला ने प्लॉट के विवाद में रखी थी फर्जी लूट की कहानी

दरअसल मामला 28 अगस्त की दोपहर का है, जब महिला ने झांसी रोड थाना में पहुंचकर पुलिस से शिकायत की थी कि वह अपनी दादी की बरसी का न्योता देने ओफो की बगिया में अपने भाई की ससुराल जा रही थी। तभी उसके दूर का रिश्तेदार राशिद खान अपने एक साथी के साथ उसे मिला और उसने उसकी एक्टिवा रोककर उसके कपड़े फाड़ दिए और उसके गले में पड़ी सोने की चैन लूटकर उसे जान से मारने की धमकी देकर वहां से चले गए। उक्त महिला की शिकायत पर झांसी रोड थाना पुलिस ने इस फर्जी लूट कांड के मामले में राशिद खान पर मामला दर्ज कर लिया। लेकिन जब पुलिस ने राशिद खान से पूछताछ की तो उसने बताया, कि वह वारदात वाले दिन घटना के समय पहले कोतवाली थाने गया था और उसके बाद वह अपनी पत्नी के साथ अपने वकील से मिलने सिटी सेंटर गया हुआ था।

सीसीटीवी फुटेज और कॉल रिकॉर्ड से हुआ खुलासा

पुलिस ने आरोपी बनाए गए राशिद खान की बात की तस्दीक करवाई तो बात एक दम सही निकली। बाद में पुलिस ने फर्जी लूट की घटना से संबंधित डिजिटल साक्ष्य जुटाना शुरू कर दिए। पुलिस ने उन जगहों के सीसीटीवी फुटेज निकलवाए जिन जगहों पर आरोपी बनाए गए राशिद खान ने जाना पुलिस को बताया था। इस दौरान मोबाइल टावर लोकेशन और कॉल डिटेल का भी सहारा लिया गया। जांच में पुलिस ने राशिद खान की बात सही पाई। फिर क्या था पुलिस ने फर्जी लूट कांड के मामले में दो संदेहीयो को उठाकर पूछताछ की, तो पूरा मामला आईने की तरह साफ हो गया और जो कहानी सामने निकलकर आई उसके मुताबिक महिला और राशिद खान का प्लॉट को लेकर आपस में विवाद चल रहा है। जिसको लेकर महिला ने उसे झूठा फंसाने के लिए झूठी लूट ,छेड़खानी और धमकाने का मामला दर्ज करवाया था। फिलहाल पूरे मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने फर्जी लूट कांड का षड्यंत्र रचने और फर्जी रिपोर्ट लिखवाने पर 2 पुरुष और 3 महिलाओं को आरोपी बनाया है। जिसमें से चार की गिरफ्तारी कर ली गई है।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

error: Content is protected !!