इंदौर | अमेरिकी फेडरल रिजर्व के अर्थव्यवस्था में सुधार के संकेत के बाद से सोने पर दबाव बना हुआ है। डालर की मजबूती भी सोने पर दबाव बना रही है। दूसरी ओर अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की मांग के साथ कच्चे तेल के भाव उच्च स्तर पर जा रहे हैं। सोने पर डालर इंडेक्स अपने प्रतिद्वंद्वियों के मुकाबले दो महीने के उच्च स्तर से नीचे आ गया, जिससे अन्य मुद्राओं के धारकों के लिए हाजर बाजारों में सोना भी सस्ता हो रहा। बेंचमार्क अमेरिकी ट्रेजरी की यील्ड 1.50 फीसद से कम हो गई, जिससे गैर-ब्याज वाले सोने को रखने की अवसर लागत कम हो गई। दूसरी ओर अमेरिका मिंट ने सोने के सिक्कों में निवेश का आफर भी वहां के बाजार में निकाला है।
अंतरराष्ट्रीय बुलियन वायदा बाजार में सोना ऊपर में 1790 नीचे में 1777 डालर प्रति ओंस रह गया। वहीं चांदी में सुधार आता नजर आ रहा है। चांदी ऊपर में 26.01 नीचे में 25.77 डालर प्रति ओंस रह गई। इंदौर सराफा बाजार में अनलाक होने के बाद भीड़ तो नजर आ रही है लेकिन ज्वेलरी में खरीदी की बजाय ज्यादातर लोग पुराने गहने बेचने आ रहे हैं। मंगलवार को इंदौर बाजार में सोना कैडबरी 75 रुपये टूटकर 48575 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया।