इंदौर।अक्षत तृतीया और ईद की वजह से सराफा बाजार मंगलवार को अच्छी ग्राहकी नजर आई। मंगलवार को भी सोने की कीमतों में गिरावट का क्रम जारी रहने से आखातीज की खरीदारी का उत्साह और बढ़ गया। फिर भी सोना 52 हजार रुपये से ऊपर है इसलिए ज्यादातर व्यापार लाइटवैट गहनों में देखने को मिला। हालांकि जेवराती सोना 48 हजार रुपये प्रति दस ग्राम के आसपास है। दरअसल, अंतरराष्ट्रीय बुलियन वायदा मार्केट में अमेरिकी फेड द्वारा ब्याज दरें बढ़ाने के कयास लग रहे हैं। बुलियन में निवेशकों की खरीदी कम होने के कारण वायदा लगातार कमजोर हो रहा है जिसका असर घरेलू बाजार में भी देखने को मिला। मंगलवार को इंदौर में सोना 350 रुपये टूटकर 52450 रुपये प्रति दस ग्राम रह गया।
कामेक्स पर भी सोना घटकर 1867 डालर प्रति औंस पर आ गया। चांदी में ग्रामीण क्षेत्रों के व्यापारियों की अच्छी डिमांड देखने को मिली। दरअसल, ग्रामीण क्षेत्रों में चांदी के गहनों का चलन खूब है और अक्षत तृतीया होने के कारण चांदी के गहनों में अच्छी खरीदारी रहने से भाव में आंशिक सुधार रहा। चांदी 100 रुपये बढ़कर 64400 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई। घटते दामों की वजह से ग्राहकी आगे की भी बुकिंग कर रहे हैं। कामेक्स पर सोना घटकर ऊपर में 1867 नीचे में 1852 डालर प्रति औंस और चांदी घटकर ऊपर में 22.74 नीचे में 22.48 डालर प्रति औंस पर कारोबार करता देखा गया।
इंदौर में सोना केडबरीरवा 52450 सोना (आरटीजीएस) 52550 सोना 22 कैरेट (91.60) 48135 रुपये प्रति दस ग्राम बोला गया। सोमवार को सोना केडबरी 52800 रुपये पर बंद हुआ था। चांदी चौरसा 64400 चांदी कच्ची 64500 चांदी (आरटीजीएस) 64600 रु. प्रति किलो बोली गई। शनिवार को चांदी 64300 रुपये पर बंद हुई थी।