G-LDSFEPM48Y

प्रदेश में ऑक्सीजन के लिए निजी अस्पताल के बाहर परिजनों ने किया हंगामा 

रतलाम | मध्यप्रदेश  में देर रात ऑक्सीजन को लेकर हाहाकार मच गया है। ऑक्सीजन की कमी से जूझ रहे रतलाम में निजी अस्पतालों में ऑक्सीजन खत्म होने के हालात बनने पर आयुष ग्राम कोविड केयर सेंटर के बाहर मरीजों के परिवार वालों का जमावड़ा हो गया। ऑक्सीजन की कमी होने से मची अफरातफरी के बीच परिवार वालों ने आयुष ग्राम हॉस्पिटल के बाहर हंगामा कर दिया। ऑक्सीजन की कहीं से भी व्यवस्था नहीं होते देख रोते-बिलखते परिवार वालों ने प्रशासन और अस्पताल प्रबंधन से ऑक्सीजन उपलब्ध करवाने की गुहार लगाई।

दरअसल बुधवार शाम से ही रतलाम जिले में ऑक्सीजन की कमी की खबरें सोशल मीडिया पर चलने लगी। रतलाम के निजी अस्पतालों में ऑक्सीजन खत्म होने लगी तो आयुष ग्राम कोविड केयर सेंटर के संचालक डॉ राजेश शर्मा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखकर लोगों से माफी मांगते हुए अपनी हार मानने और प्रशासन से ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध करवाने की मांग की है

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!