الرئيسية प्रमुख खबरें मशहूर टीवी एक्टर का किडनी फेल होने से हुआ निधन 

मशहूर टीवी एक्टर का किडनी फेल होने से हुआ निधन 

Famous TV actor died due to kidney failure

नई दिल्ली। टीवी एक्ट्रेस लीना आचार्य का शनिवार को दिल्ली में निधन हो गया, लीना की मौत किडनी फेल होने की वजह से हुई बतायी जा रही है, लीना आचार्य ने कई मशहूर टीवी शो और वेब सीरीज में काम किया। 

ये भी पढ़े : कांग्रेस ने ट्वीट कर CM शिवराज सिंह पर कसा तंज, कही यह बात
 
एक्ट्रेस लीना आचार्य ने वेब सीरीज ‘क्लास ऑफ 2020’ और टीवी शो ‘सेठ जी’, ‘आप के आ जाने से’ और ‘मेरी हानिकारक बीवी’ में काम किया। इसके अलावा लीना आचार्य ने रानी मुखर्जी की फिल्म ‘हिचकी’ में भी काम किया। आपको बता दें कि लीना पिछले करीब एक साल से किडनी की बीमारी से पीड़ित थीं, लीना की जान बचाने के लिए उनकी मां ने उन्हें किडनी भी डोनेट की लेकिन फिर भी वो जिंदा नहीं बच सकीं।
ये भी पढ़े :MP में कमलनाथ की जगह ले सकती हैं कांग्रेस की यह नेता
error: Content is protected !!
Exit mobile version