ग्वालियर। पंजाब के फिरोजपुर मंडल क्षेत्र में चल रहे किसान आंदोलन के कारण सोमवार को मुंबई से फिरोजपुर पंजाब मेल रद्द रही। फिरोजपुर से छिंदवाड़ा के बीच चलने वाली पातालकोट एक्सप्रेस को भटिंडा से रवाना किया गया। मालवा एक्सप्रेस, झेलम एक्सप्रेस ग्वालियर स्टेशन से निकली। लेकिन नई दिल्ली स्टेशन तक ही चलीं। इनको यहीं से वापस किया जाएगा। ट्रेनों के रद्द रहने से 1500 से ज्यादा यात्रियों ने टिकट का पैसा वापस लिया।
इस वजह से रेलवे को 48 हजार रुपए रिफंड करना पड़ा। इधर भोपाल की ओर जाने वाली शताब्दी एक्सप्रेस को ललितपुर-बीना के रास्ते बदले मार्ग पर चलाया गया। 28 दिसंबर को अंबेडकर नगर से वैष्णोदेवी कटरा के लिए मालवा एक्सप्रेस नई दिल्ली स्टेशन तक ही चलेगी। यह ट्रेन नई दिल्ली-वैष्णोंदेवी कटरा के बीच रद्द रहेगी। इसे नई दिल्ली से ही अंबेडकर नगर महू स्टेशन के लिए रवाना किया जाएगा।
28 दिसंबर को 12716 अमृतसर-नांदेड़ एक्सप्रेस चंडीगढ़ स्टेशन से गंतव्य के लिए रवाना होगी। इसी दिन 14624 फिरोजपुर-छिंदवाड़ा एक्सप्रेस को भंटिडा स्टेशन से चलाया जाएगा।