Saturday, April 19, 2025

चोरी के आरोप में युवक को ट्रैक्टर से बांधकर किसानों ने पीटा

उज्जैन। उज्जैन की आगर रोड स्थित कृषि उपज मंडी में एक युवक को किसानों ने चोरी के आरोप में ट्रैक्टर से बांधकर पीटा। इसका वीडियो सामने आया है। इसमें किसान आरोपी युवक को ट्रैक्टर से बांधकर उसे सोयाबीन चोरी करने की सजा देने की बात कर रहे हैं। हालांकि, पूरे मामले में अब तक किसी ने भी रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई है।

 

आगर रोड स्थित कृषि मंडी में बुधवार को अपनी उपज बेचने आए किसानों के हाथ एक युवक लग गया। किसानों ने उसे पकड़कर सजा दे दी। किसानों ने युवक को ट्रैक्टर से बांधकर मारपीट की। घटना के वीडियो में किसान चोरी का आरोप लगाकर युवक के साथ मारपीट कर रहे हैं। इस दौरान कुछ किसान उसका वीडियो भी बना रहे हैं। आरोपी युवक किसानों से सोयाबीन चोरी करने के लिए माफी भी मांगता हुआ नजर आ रहा है।

 

बताया जा रहा है कि आरोपी युवक ने सुबह अपनी उपज बेचने आए किसानों के ट्रैक्टर से एक बोरी सोयाबीन चोरी कर ली थी, जिससे नाराज होकर किसानों ने युवक के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया। पूरे मामले में चिमनगंज थाना पुलिस ने शिकायत नहीं मिलने की बात कही है। पुलिस का कहना है कि शिकायत मिलने पर कार्यवाही की जाएगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!