30.8 C
Bhopal
Friday, October 18, 2024

अंगूठा लगाते ही किसानों को मिलेगी मुफ्त रबी बीज किट, जानें एक किट में कितना बीज

Must read

उत्तरप्रदेश। खरीफ फसल की कटाई के बाद रबी की बोआई का समय आ गया है, लेकिन इस बार ज्यादा बारिश के कारण बोआई में देरी हो रही है। इसके बावजूद, कृषि विभाग ने किसानों के लिए बीज वितरण की पर्याप्त व्यवस्था की है ताकि उन्हें किसी प्रकार की दिक्कत न हो। किसान बीज गोदाम पर जाकर मशीन में अंगूठा लगाते ही मुफ्त में मिनी बीज किट प्राप्त कर सकते हैं। अगर उन्हें अतिरिक्त बीज की आवश्यकता होती है, तो उन्हें 50 प्रतिशत अनुदान पर बीज दिया जाएगा।

उप कृषि निदेशक एसके उत्तम ने बताया कि रबी की बोआई कुछ क्षेत्रों में शुरू हो गई है, जबकि अन्य जगहों पर अभी खेत खाली हैं, इसलिए वहां 15 दिनों के बाद बोआई शुरू होगी। किसानों को बीज के लिए परेशानी न हो, इसके लिए बीज गोदामों पर पर्याप्त बीज उपलब्ध कराए गए हैं। छोटे और मध्यम किसानों के लिए मिनी किट प्रदान की जा रही हैं, जिन्हें कम मात्रा में बीज की आवश्यकता होती है।

उन्होंने यह भी बताया कि जिन किसानों का शासन की वेबसाइट पर पंजीकरण है, वे मशीन में अंगूठा लगाकर निशुल्क मिनी बीज किट प्राप्त कर सकते हैं। वहीं, बड़े किसानों को अधिक बीज की जरूरत होती है, इसलिए उन्हें मिनी किट के अलावा 50 प्रतिशत अनुदान पर बीज दिया जाएगा। इस साल जिले में गेहूं, मसूर और मटर के पर्याप्त बीज उपलब्ध हैं।

सरकारी बीज गोदामों में चना 16 किलो, मसूर 8 किलो, सरसों 2 किलो, और मटर 20 किलो की किटें किसानों के लिए रखी गई हैं, जो कि अंगूठा लगाते ही मुफ्त में उपलब्ध होंगी, जिससे किसानों को काफी लाभ होगा।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

error: Content is protected !!