الرئيسية प्रदेश ग्वालियर में 14 साल की बेटी के साथ बाप और उसके दोस्त...

ग्वालियर में 14 साल की बेटी के साथ बाप और उसके दोस्त ने किया रेप

rape, came to contact with accused, minor

ग्वालियर। मध्यप्रदेश  में एक पिता ने अपनी ही 14 साल की बेटी के साथ हैवानियत की हद पार कर दी। जहां एक बाप एक महीने से बेटी के साथ दुष्कर्म कर रहा था। इतना ही नहीं आरोपी बाप के एक दोस्त ने भी मासूम को नशा कराकर दुष्कर्म किया दर्द से तड़प रही बच्ची से जब मां ने पूछा तब कहीं जाकर बेटी के शोषण की कहानी सामने आई। मासूम ने चाइल्ड लाइन को फोन पर पूरे मामले की सूचना दी। पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया गया है।

ये भी पढ़े : कांग्रेस जिला अध्यक्ष के बेटे ने कार्यकर्ताओं से की मारपीट ये है मामला

 

दरअसल 14 वर्षीय की बच्ची 8वीं की छात्रा है। घर में वह अपने मां-पिता और दो भाई-बहन के साथ रहती है। पिता डंपर चलाता है। करीब एक महीने पहले पिता रात 1 बजे डंपर चलाकर आया और नशे की हालत में सो रही बेटी के कमरे में पुहंचा।

जहां उसने सो रही बेटी को जान से मारने की धमकी देकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। यही नहीं कुछ दिन बाद दोस्त के घर बच्ची को छोड़ आया। जहां कल्ला नाम के उसके दोस्त ने भी पहले तो बच्ची को जबरन नशा कराया और फिर उसके साथ दुष्कर्म किया। आरोपी पड़ोसी कल्ला फरार है।


ये भी पढ़े : MP के इन सरकारी कर्मचारियों को झटका अब इतने साल में होंगे रिटायर
Daily Update के लिए अभी डाउनलोड करे : MP samachar का मोबाइल एप    
error: Content is protected !!
Exit mobile version