देवास। एबी रोड चिड़ावद के पास देर रात हुए एक सड़क हादसे में पिता-पुत्र की मौत हो गई। जबकि, 2 बच्चों सहित एक महिला गंभीर रुप से घायल हो गई। जानकारी के अनुसार, बद्रीलाल सोनी (62) और नीलेश पिता बद्रीलाल सोनी (45), 2 बच्चे कृष्णा (14), शिवाया (3) और समता (40) शादी समारोह में शामिल होने सीहोर गए थे। वहां देर रात अपने घर तराना लौटते समय चिड़ावद के पास कार को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी और कार पुलिया में जा घुसी।
जानकारी के अनुसार बात दे जिससे कार में सवार 5 लोग घायल हो गए। जिन्हें उपचार हेतु जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जिसमें बद्रीलाल व निलेश को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मृतक दोनों आपस में पिता-पुत्र हैं। जबकि उनके परिवार के दो बच्चे और एक महिला गंभीर रूप से घायल हैं। जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद इंदौर रैफर किया है। हादसे में छतिग्रस्त हुई कार की स्थिति देखकर पुलिस यह भी जांच कर रही है कि अनियंत्रित कार पुलिया से तो नहीं टकराई। फिलहाल पूरे मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Recent Comments