पिता पुत्र बहू के साथ मिलकर चला रहे थे सेक्स रैकेट, पुलिस ने किया खुलासा

जबलपुर। शहर के धनवंतरी नगर जसूजा सिटी में पिता-पुत्र अपनी बहू के साथ मिलकर लंबे समय से देह व्यापार का अड्डा चला रहे थे। जहां नागपुर एवं मुंबई से लड़कियों को बुलाया जाता था। इस बात का खुलासा पुलिस द्वारा की गई छापामार कार्रवाई में किया गया।

संजीवनी नगर टीआइ शोभना मिश्रा ने बताया कि मंगलवार को मुखबिर से सूचना मिली कि जसूजा सिटी धनवंतरी नगर में कृष्णकुमार दुबे अपने बेटे सुनील दुबे एवं बहू के साथ किराये के मकान में देह व्यापार का अड्डा चला रहा है। जो लोगों से पैसा लेकर उनको लड़की उपलब्ध कराते हैं। इसके बाद पुलिस ने योजनाबद्ध तरीके से छापा मारा और देह व्यापार के धंधे में लिप्त पिता-पुत्र व बहू समेत दस आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए आरोपितों में कुल सात पुरुष एवं तीन युवतियां शामिल हैं।

 

मंगलवार की रात करीब साढ़े 11 बजे पुलिस ने छापा मारा तो कृष्णकुमार दुबे (67) घर के अंदर पलंग पर बैठा मिला। उसके साथ बेटा सुनील कुमार दुबे, बहू तथा अन्य तीन युवक पुरानी चौकी मोहल्ला किसानी स्कूल के सामने गाडरवारा जिला नरसिंहपुर निवासी मोहित तिवारी (24), चरगवां निवासी भगवानदास (23) एवं बम्बावारी चरगवां निवासी शिव कुमार लोधी (35) मिले। अंदर कमरों की तलाशी लेने पर एक कमरे में जसूजा सिटी धनवंतरी नगर निवासी शैलेंद्र पटेल (20) मालवानी मलार मुम्बई निवाीसी 23 वर्षीय युवती के साथ तथा दूसरे कमरे में ग्राम लाटगांव, गोटेगांव जिला नरसिंहपुर निवासी रज्जू पटेल (35) भवानी मंदिर पारडी नागपुर निवासी 25 वर्षीय युवती के साथ अपत्तिजनक हालत में मिले। पलंग के पास आपत्तिजनक सामग्री भी पाई गई। जिसके बाद पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर लिया। कार्रवाई में धनवंतरी नगर चौकी प्रभारी सतीष झारिया, एसआई कपिल शर्मा, सचिन वर्मा, मंजूषा धुर्वे आदि की टीम शामिल थी।

 

देह व्यापार के अड्डे पर पुलिस ने सबसे पहले पंटर बनाकर थाने के प्रधान आरक्षक शारदा त्रिपाठी को भेजा था। उसे हस्ताक्षर करके पांच-पांच सौ रुपये के दो नोट दिए गए थे और मौका मिलते ही मिस्ड काल करके छापा मारने का इशारा करने के लिए बोला गया था। पुलिस ने आरोपित कृष्णकुमार के पास से दो हजार रुपये जब्त किए, जिसमें हस्ताक्षरित दोनों पांच सौ के नोट भी शामिल हैं। जिन लोगों के पास नकद रुपये नहीं होते थे, उनसे कृष्णकुमार की बहू ग्राहकों से आनलाइन रुपये लेती थी।

 

आरोपितों से की गई पूछताछ में पर्दे के पीछे के कई राज खुले हैं। पता चला है कि आरोपित कृष्ण कुमार का बेटा सुनील दुबे अंडे का ठेला भी लगाता है। सुनील ने दूसरे समाज की युवती से प्रेम विवाह किया था। मुंबई निवासी आरोपित युवती ने मोहित तिवारी से प्रेम विवाह किया था, जिसके बाद पति मोहित के साथ मिलकर वह देह व्यापार कर रही थी। नागपुर से आई युवती को पांच सौ रुपये प्रति ग्राहक के हिसाब से रुपये दिए जाते थे। जबकि आरोपित अपने हर ग्राहक से 15 सौ से दो हजार रुपये तक लेते थे। ग्राहकों को बुलाने के लिए दलाल भी लगाए गए थे, जो लड़कियों की फोटो इंटरनेट मीडिया के माध्यम से ग्राहकों को पसंद कराते थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!