खंडवा। खंडवा में एक पिता ने 3 साल की बेटी के साथ कुएं में कूदकर जान दे दी। दोनों के शव मिले है, आत्महत्या का कारण लॉकडाउन में कारोबार बंद होने के बाद मानसिक तनाव होना सामने आया है। मृतक राहुल कभी पुणे में साफ्टवेयर इंजीनियर रहा, बाद में खंडवा आकर भीकनगांव में एक इलेक्ट्रॉनिक शॉप खोली थी। जिसे बाद में बंद कर दी। तब से वह टेंशन में था
कोतवाली पुलिस के अनुसार माता चौक पर माली मोहल्ला निवासी राहुल सोलंकी व उसकी 3 साल की बेटी सिया का शव एक कुंए में मिला है। घटनास्थल हरसूद रोड पर एंजिल प्लेनेट स्कूल के पीछे स्थित कुआं है। बताया जा रहा है राहुल ने मासूम बेटी को साथ लेकर खुदकुशी की है। दोनों के शव बाहर निकाल लिए है। परिवार में मातम पसर गया है। व्यवसाय के तनाव में पढ़ा-लिखा राहुल ऐसा कदम उठा लेगा इस बारे में किसी ने सोचा तक नहीं था। मंगलवार शाम को वह बेटी को लेकर घर से निकला था। काफी देर तक घर नहीं आया तो परिवार वालों ने तलाश भी की। बुधवार सुबह घर से करीब दो किलोमीटर दूर उसकी लाश मिली।
पुलिस के अनुसार मृतक राहुल के पिता के नरेंद्र सोलंकी रेलवे में सेक्शन इंजीनियर है। राहुल भी पहले पुणे में साफ्टवेयर इंजीनियर था। शादी के बाद से खंडवा में रहने लगा। भीकनगांव में एक इलेक्ट्रॉनिक दुकान खोली थी। जो कि लॉकडाउन के कारण धंधा ठप होने से बंद करना पड़ी। परिवार आर्थिक रुप से संपन्न था।