ग्वालियर। ग्वालियर के एक सराफा व्यवसायी को मुरैना निवासी शातिर पिता-पुत्र की जोड़ी नकली सोना थमाकर 30 रुपए का चूना लगा गई। ठग पिता-पुत्र ने पहले एक गांरटर का इंतजाम कर व्यापारी के साथ व्यवसाय करने की डील की फिर 600 ग्राम सोना बेचने के लिए ले गए। कुछ देर बाद आए और 400 ग्राम वापस कर 200 ग्राम बेचने के लिए ले गए।
जब सोना न बेचा गया न ही उसका पैसा मिला तो व्यापारी ने घर रखे सोने को चैक किया। लौटाया गया सोना भी नकली निकला। कुल मिलाकर 30 लाख रुपए का चूना दोनों ने व्यापारी को लगा दिया। घटना जनकगंज के चावड़ी बाजार की है। पुलिस ने ठगी का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
जनकगंज के चावड़ी बाजार निवासी प्रकाशचंद्र अग्रवाल पुत्र बाबू लाल अग्रवाल सराफा कारोबारी हैं। चावड़ी बाजार में उनकी ज्वेलरी शॉप है। यहां पर वह सोने व चांदी के आभूषणों का थोक कारोबार करते हैं। कुछ माह पूर्व उनके पास मुरैना निवासी राजेश गुप्ता व उनका बेटा श्रेयांस गुप्ता आए थे और बताया कि वह दरबार गोल्ड एवं सिलवर प्राइवेट नाम से फर्म का संचालन करते है। साथ ही व्यापार के लिए मदद मांगी थीं। उनसें ज्यादा परिचय ना होने पर उन्होंने उनके साथ व्यापार करने में असमर्थता जताई। बिना गारंटी के उनके साथ व्यापार करने से मना करने के कुछ दिन बाद राजेश व उनका बेटा श्रेयांस अपने परिचित गिर्राज मंगल को लेकर उनके पास पहुंचे और गिर्राज मंगल ने उनकी गारंटी दी।
Recent Comments