ग्वालियर। पूर्व सांसद एवं प्रदेश सरकार के पूर्व उच्च शिक्षा मंत्री जयभान सिंह पवैया के पिता ठा. बलवंत सिंह जू का निधन हो गया है। वे 93 वर्ष के थे और बताया जा रहा है, कि वे पूर्ण रूप से स्वस्थ थे।
जानकारी के मुताबिक सोमवार तक वे अपने बड़े पुत्र जयभान सिंह पवैया के आवास पर ही थे। जहां पर अचानक उन्होंने ग्रह ग्राम चिनोर जाने की इच्छा व्यक्त की और फिर वहां पहुंच भी गए। देर रात तक वे अपने परिजनों व गांव वालों के साथ बातचीत करते रहे और उसके बाद उन्होंने अंतिम सांस ली।
आज दोपहर चिनोर में ही उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया है।बड़े पुत्र जयभान सिंह पवैया ने उनकी चिता को मुखाग्नि दी है। उनके निधन पर राजनेताओं, समाजसेवियों ,पत्रकारों एवं शुभचिंतकों ने गहरा शोक व्यक्त किया है।
Recent Comments