G-LDSFEPM48Y

कोरोना की तीसरी लहर की आशंका ,इस जिले में 10 बच्चों का बढ़ा मिला CRP लेवल

उज्जैन | मध्य प्रदेश के उज्जैन के पास नागदा में 10 बच्चो में सीआरपी लेवल अधिक मात्रा में बढ़ने से हड़कंप मच गया. दरअसल कांग्रेस नेता बसंत मालपानी ने नागदा की एक निजी लेब से कुछ बच्चों की रिपोर्ट मंगवाई, जिसमे करीब 10 बच्चों का सीआरपी लेवल बढ़ा हुआ मिला. ये सामान्य रूप से बढ़ा हुआ  नहीं था. बल्कि जानकरी में सामने आया कि 3 साल की बच्ची का सीआरपी 137 और एक अन्य 4 साल की बच्चे का 31 .7 निकला जो की डरा देने वाला है. मालपानी ने नागदा एसडीएम से मिलकर इस बारे में बात की है और कहा की प्रशासन को तीसरी लहर के लिए अभी से तैयारी कर लेनी चाहिए|

हालांकि उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह ने इस पूरे दावे को सिरे से खारिज कर दिया है और कहा कि किसी बच्चो को कोविड के लक्षण नहीं हैं. डॉ. संजीव कुमरावत की शोकॉज नोटिस भी जारी किया गया है.  दरअसल डॉ. कुमरावत ने एक मीडिया हाउस से बातचीत में कहा था कि ऐसे मामलों की स्टडी की गई है. स्टाफ को इसका प्रशिक्षण देकर तैयार किया जा रहा है. यह कोविड-19 की तरह ही है, लेकिन इसके उपचार में स्टेरायड का उपयोग किया जाएगा, इस पर उज्जैन कलेक्टर ने डॉ. कुमरावत को नोटिस भेजा है|

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!