G-LDSFEPM48Y

बेखौफ लुटेरों ने बारात में की लूट, पैसों से भरा बैग छीनकर भागे

ग्वालियर। शहर में लुटेरों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि उन्होंने बारात के जुलूस में ही लूट की वारदात को अंजाम दे दिया। बाइक सवार लुटेरे दूल्हे के रिश्तेदार के हाथ से डेढ़ लाख रुपये से भरा बैग छीनकर फरार हो गए। यह पूरी घटना शादी में वीडियोग्राफी कर रहे एक शख्स के कैमरे में कैद हो गई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

शिवपुरी जिले के बैराड़ से सुदेश सिंह सिकरवार की बारात ग्वालियर के वृंदावन गार्डन (पुरानी छावनी) पहुंची थी। मंगलवार रात करीब 9:45 बजे दूल्हा घोड़ी पर सवार होकर बारात लेकर निकला। बाराती नाचते हुए पेट्रोल पंप से गार्डन की ओर बढ़ रहे थे। इस दौरान दूल्हे की बहन के ससुर रायसिंह भदौरिया डेढ़ लाख रुपये नकद और कुछ दस्तावेजों से भरा बैग कंधे पर टांगे हुए थे।

बारात के बीच से गुजरते हुए बाइक पर सवार दो बदमाशों में से पीछे बैठे व्यक्ति ने रायसिंह के कंधे से बैग झपट लिया और भाग निकला। घटना के बाद बारात में हड़कंप मच गया। दूल्हे के पिता निरंजन सिंह सिकरवार ने बताया कि यह घटना शादी का वीडियो बना रहे एक मेहमान के कैमरे में रिकॉर्ड हो गई। हालांकि, वीडियो धुंधला है। फुटेज में बाइक सवार बदमाश बैग छीनकर भागते हुए दिख रहे हैं। बाइक चालक ने हेलमेट पहना हुआ था, जबकि पीछे बैठे लुटेरे ने टोपी लगाई हुई थी। पुलिस को वीडियो सौंप दिया गया है, लुटेरों की तलाश जारी है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!