भोपाल। मध्यप्रदेश में चाइनीज मांझे के प्रतिबंध है। इसके बावजूद इसकी बिक्री हो रही है। चाइनीज मांझा एक बार फिर जानलेवा साबित हुआ है। रायसेन की पूर्व भाजपा पार्षद आरती यादव की गर्दन कट गई। गंभीर हालत में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। उनके गर्दन पर गहरा घाव हो गया है।
दरअसल, रायसेन जिले के भोजपुर विधानसभा के ओबैदुलाहगंज निवासी आरती यादव किसी काम से बाजार जा रही थीं। अचानक पतंग का चाइनीज मांझा उनकी गर्दन में उलझ गया। मांझा फंसने के कारण आरती के गर्दन में गहरा घाव हो गया।
आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत मांझे को किसी तरह उनकी गर्दन से निकाला और अस्पताल पहुंचा। ओबौदुलाहगंज अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद महिला को भोपाल एम्स रेफर कर दिया गया।
बता दें कि चाइनीज मांझा कई प्रदेशों में बैन है। इसके बावजूद इसका अवैध रूप से इस्तेमाल हो रहा है। इस तरह की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं।