दमोह। दमोह जिले में एक महिला कॉन्स्टेबल ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। नोहटा थाना में पदस्थ कॉन्स्टेबल सरकारी क्वार्टर में रह रही थी। रात करीब 9.30 बजे परिजन ज्योति के क्वार्टर पहुंचे तो वह फंदे पर लटकी मिली। इसके बाद परिवार ने पुलिस को सूचना दी।महिला कॉन्स्टेबल ज्योति चढ़ार के आसपास सरकारी क्वार्टर में रहने वाले पुलिसकर्मियों ने बताया कि उसकी शादी 2 साल पहले हुई थी। करीब डेढ़ माह पहले जन्मे बच्चे की 10 दिन बाद मौत हो गई थी। उसके बाद से ही ज्योति तनाव में थी। इसी कारण परिजन भी उसे अकेला नहीं छोड़ते थे। ज्योति सोमवार को एक केस डायरी लेकर दमोह आई थी।
ज्योति की छोटी बहन ने पुलिस को बताया कि सुसाइड से कुछ देर पहले ही वह जबलपुर नाका स्थित मां के घर आई थी। यहां खाना खाकर अपने क्वार्टर चली गई थी। कुछ देर बाद जीजा का सागर से फोन आया कि ज्योति फोन नहीं उठा रही है। हमने भी फोन किया, लेकिन उसने नहीं रिसीव किया। आनन फानन में हम क्वार्टर पहुंचे। वहां देखा तो ज्योति फंदे से लटकी थी। आसपास के लोगों को मदद के लिए बुलाया और बहन को फंदे से नीचे उतारा। मुझे लगा कि शायद वह जीवित होगी, लेकिन उसकी सांसें थम चुकी थीं। इसके बाद मैंने पुलिस अधिकारियों को सूचना दी।
वही ज्योति के पति SAF में हैं, जो इस समय सागर में पदस्थ हैं। पुलिस ने उन्हें सूचना दी है। वह भी दमोह पहुंचे हैं। ज्योति की छोटी बहन तो मौके पर मौजूद है, लेकिन मां को स्वास्थ्य कारणों के चलते इस घटना की जानकारी नहीं दी गई है। ज्योति का शव फिलहाल सरकारी क्वार्टर D ब्लॉक में ही है। कोतवाली पुलिस ने पंचनामा की कार्रवाई पूरी कर ली है। मौके पर पहुंची सीएसपी भावना दांगी ने बताया कि ज्योति ने सुसाइड कर लिया है। कारण अज्ञात है। मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया जा रहा है।