ग्वालियर। शहर के फूलबाग चौराहे पर स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान के पीछे बनी देसी शराब की दुकान के आहतें में गैस सिलेंडर के फट जाने से भीषण आग लग गई है। पूरा इलाका सिलेंडर फटने के धमाके से दहल उठा। धमाके से फैली इस आग ने मुख्य रोड पर बनी अंग्रेजी शराब की दुकान व गोदाम को भी अपनी चपेट में ले लिया है आग की सूचना पाते ही दमकल की करीब आधा दर्जन गाड़ियां मौके पर आग को काबू करने के प्रयास में लगी हुई है।
जानकारी के मुताबिक शहर के फूलबाग चौराहे पर स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान के पीछे ही देसी शराब की दुकान स्थित है और इसी के साथ बगल में बैठकर शराब पीने का अहाता बनाया गया है। जिसमें बने किचन में सिलेंडर को भी स्टोर कर रखा गया था। आज अचानक उसमें आग लग गई और चारों ओर फैलने लगी। जैसे ही आग की भनक शराब दुकान के प्रबंधन को लगी। वह प्रारंभिक स्तर पर आग बुझाने का प्रयास करने लगे। इस बीच फायर ब्रिगेड को भी आज की सूचना दी गई। जिसके बाद फायर ब्रिगेड की आधा दर्जन गाड़ियां आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही है।