G-LDSFEPM48Y

पंद्रह दिन बाद थी शादी उससे पहले ही युवती ने की घर में ही चोरी आगे जानिए….

ग्वालियर।   घर में पंद्रह दिन बाद शादी थी, पूरा घर खुशियाें में डूबा हुआ था। इसी बीच युवती घर से भाग गई। साथ ही घर से भागते समय परिवार द्वारा जुटाए गए पांच लाख रुपये और साेने के जेवरात भी लेकर गायब हाे गई। युवती के भाग जाने की जानकारी मिलते ही परिवार के हाेश उड़ गए। आनन-फानन में जानकारी पुलिस काे दी गई। पुलिस ने फिलहाल गुमशुदगी दर्ज करके युवती की तलाश शुरू कर दी है।

जनकगंज थानान्तर्गत निवास करने वाले एक परिवार में बेटी की शादी की तैयारियां चल रही थीं। बीस जून काे युवती की शादी हाेना थी। स्वजनाें ने शादी के लिए नगदी जुटाकर घर में रखी थी। साथ ही जेवरात भी तैयार कराए थे। सबकुछ सही चल रहा था कि इसी बीच युवती घर से पांच लाख की नगदी और जेवरात पाेटली में बांधकर भाग गई। पुलिस अब इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। साथ ही माेबाइल की काल डिटेल भी निकाली जा रही है। पुलिस काे युवती के परिजनाें ने बताया कि युवती घर के पडाैस में ही रहने वाली एक महिला काे सिलाई सिखाने जाया करती थी। शनिवार काे वह गाेल पहाड़िया निवासी अपनी सहेली से मिलने जाने की कहकर निकली थी। दाेपहर तक जब वह नहीं वापस लाैटी ताे स्वजनाें की चिंता बढ़ गई। सहेलियाें के साथ ही अन्य लाेगाें से भी पूछताछ की गई, लेकिन कहीं से युवती का काेई सुराग नहीं लगा। जब काफी तलाशने के बाद भी युवती का पता नहीं चला ताे स्वजनाें ने जनकगंज थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!