शिवपुरी। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के द्वितीय चरण में मैदान में उतरे प्रत्याशियों के बीच झड़प देखने को मिली जहां कोलारस जनपद के वार्ड नंबर 20 से जनपद सदस्य का चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी का भाई पोलिंग एजेंट बनाने जा रहा था इसी दौरान दूसरे प्रत्याशी ने अपने साथियों के साथ उसका रास्ता रोक कर जमकर मारपीट कर दी। जानकारी के अनुसार कोलारस जनपद के वार्ड नंबर 20 से लुकवासा के रहने वाले भाजपा के जिला मंत्री हरिओम रघुवंशी और मनोज रघुवंशी निवासी अटरुनी चुनाव लड़ रहे हैं।
मतदान के दिन की तैयारी को लेकर मनोज का चचेरा भाई पूर्व जिला माेर्चा का मंडल अध्यक्ष अजय रघुवंशी गुरूवार की रात ग्राम हिनौतिया में पोलिंग एजेंट बनाने के लिए जा रहा था इसी दौरान अजय रघुवंशी के साथ कुछ लोगों ने जमकर मारपीट कर दी। हमले में अजय गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे घायल अवस्था में उपचार के लिए अस्पताल भर्ती कराया गया है।
अजय कहना है कि जब वह पोलिंग एजेंट बनाने जा रहा था तभी उसे रास्ते में भाजपा मंत्री और प्रत्याशी हरिओम रघुवंशी, भाजयुमो प्रदेश उपाध्यक्ष आकाश शर्मा सहित रामलखन, बृजभान यादव, भानू यादव ने रोक लिया और उसकी लाठी और डंडों से जमकर मारपीट कर दी। लुकवासा चौकी प्रभारी हुकुम सिंह मीणा का कहना है कि अजय ने पूरा घटनाक्रम याद कर तीन लोगों के नाम बताए हैं। हरिओम और आकाश घटना के समय वहां मौजूद ही नहीं थे। तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।
Recent Comments