डबरा विधानसभा में उपचुनाब होना है और अब यहाँ चुनाब प्रचार भी चरम पर पहुँच चुका है दोनो ही दल के नेता और कार्यकर्ता जनता से सीधा सम्पर्क बनाने में जुट गये है कांग्रेस ने अपने प्रत्याशी के रूप में सुरेश राजे को मैदान में उतारा है तो भाजपा से महिला बाल विकास मंत्री इमरती देवी सुमन का नाम लगभग तय किया है दोनों ही नेता जनसम्पर्क में जुटे है, और एक दूसरे पर व्यक्तिगत आरोप प्रत्यारोप का दौर भी शुरू हो गया है|
ब्यानबाज़ी की शुरुआत हो गई है कांग्रेस प्रत्याशी सुरेश राजे ने की और कह दिया की पिछले ग्यारह सालों में इमरती का कोई एक फ़ोटो भी अपने पती के साथ नहीं है और ना ही वह मेरी रिश्तेदार है।