डिगोनी गांव में लात-घूसों से मारपीट, जानिए पूरा मामला

छतरपुर। जिले के गांव डिगोनी में गांव के लोगों द्वारा जबरदस्ती पैसों की मांग एवं ना देने पर मारपीट की गई। जिसे सड़क पर पटक कर पीटा गया। मारपीट को लेकर एक वीडियो भी इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित होता रहा। बाद में फरियादी ने थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई। मामला 31 अक्टूबर का है। जब मामले का वीडियो प्रसारित हुआ तो पुलिस भी गंभीर हो गई और आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया।

थाना राज नगर पुलिस ने पैसों की मांग कर मारपीट कर गंभीर चोट पहुंचाने वाले आरोपित राम सिंह पटेल, उमेश पटेल, धीरेंद्र पटेल और विधि विरुद्ध किशोर को अभिरक्षा में लिया गया। पूछताछ व एवं एकत्रित साक्ष्य के अनुसार उक्त घटना में सम्मिलित अन्य आरोपियों की भी जानकारी प्राप्त हुई है, जिनकी तलाश की जा रही है। एसडीओपी सलिल शर्मा के नेतृत्व में थाना प्रभारी राजनगर उप निरीक्षक सिद्धार्थ शर्मा एवं पुलिस टीम की मुख्य भूमिका रही।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!