ग्वालियर। भोजपुरी फिल्मों के अभिनेता और लोकसभा सदस्य मनोज तिवारी शनिवार को ग्वालियर पहुंचे। इस दौरान भाजपा नेता ने मीडिया से बातचीत की और विपक्षी दलों के एकजुट होने को लेकर बड़ा बयान दिया। तिवारी ने कहा है कि उनको एक होना भी चाहिए, क्योंकि उनका समय संकट में है। जब उन्हें सत्ता चलाने का समय मिला तो वह लूट करने और परिवारवाद में लगे रहे। सभी लोग अपने घर भरने में लगे रहे और जीजा जी का फार्म हाउस बनवाने में लगे रहे।
इसके साथ ही मनोज तिवारी ने कहा कि विपक्ष इसलिए एकजुट हो रहा है क्योंकि वह अपना भला चाहता है और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनता का भला चाहते हैं। इसलिए देश के हर गरीब के घर अनाज है और हर गरीब के घर शौचालय बना है। उन्होंने कहा कि इन विपक्षियों को कहां जगह मिलेगी क्योंकि चौकीदार डंडा लेकर खड़ा है। भ्रष्टाचार कर नहीं सकते, पता है कि भ्रष्टाचार करते ही वे सलाखों के पीछे आ जाएंगे। इसलिए वे अपने आप को बचाने के लिए एकजुट हो रहे हैं। और होना भी चाहिए क्योंकि संकट के समय में शायद उन्हें अंधकार में पुजारी की चिंगारी नजर आ जाए।
वहीं, देश में होने वाले 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि विपक्ष एकजुट इसलिए हुआ क्योंकि वह अपना भला चाहता है। पीएम नरेंद्र मोदी, बीजेपी जनता का भला चाहती है। यही कारण है कि आगामी समय में होने वाले 2024 के लोकसभा चुनाव में मोदी आएंगे, क्योंकि उनके नेतृत्व में देश लगातार तरक्की कर रहा है। दुनिया में हमारे देश की साख सबसे ऊपर हो चुकी है। इसलिए विपक्षियों के एकजुट होने से कोई प्रभाव नहीं पड़ने वाला है।