Saturday, April 19, 2025

“फिल्मी स्टाइल लूट” बदमाशों ने कारोबारी से 5 मिनट में लुटा 20 लाख का सोना

ग्वालियर। ग्वालियर में रविवार रात बाइक सवार बदमाशों ने फिल्मी स्टाइल में सराफा करोबारी से 20 लाख रुपए कीमत का सोना लूट लिया। 2 बाइक से आए 5 बदमाशों ने महज़ पांच मिनट में सराफा कारोबारी से 20 लाख रुपए कीमत के जेवर लूट कर भाग निकले। ग्वालियर में बीती रात सेवा नगर कब्रिस्तान के पास लूट की ये वारदात हुई है।

 

बदमाशों ने 5 मिनट में 20 लाख रुपए का सोना लूटा

 

ग्वालियर शहर के श्रुति एन्क्लेव में रहने वाले सराफा कारोबारी शैलेंद्र गोयल सराफा की किलागेट मस्जिद के पास दुकान है। रविवार रात दुकान बंद करने के बाद गोयल घर रवाना हुए थे। दुकान से करीब 20 लाख रुपए कीमत के जेवरात भी अपने साथ लेकर लौट रहे थे। गोयल अपने घर से महज़ 200 मीटर ही दूर रह गए थे उसी दौरान कब्रिस्तान के पास एक बाइक से आए तीन बदमाशों ने उन्हें ओवरटेक कर रोका और बदमाशों ने बैग छीनने का प्रयास किया। लेकिन व्यापारी ने बैग नहीं छोड़ा। इसी दौरान एक और बाइक पर सवार होकर आए दो बदमाशो ने व्यापारी को पटककर सिर पर बंदूक की बट से वार किए। उनसे बैग छीन लिया। इस दौरान बदमाशों ने हवाई फायरिंग भी की। लूट के बाद कारोबारी ने पुलिस को इसकी खबर दी।

 

बदमाशों ने रेकी कर की वारदात, CCTV खंगाल रही पुलिस

 

घटना की खबर लगते ही एडिशनल SP सतेंद्र सिंह तोमर मौके पर पहुंचे।पुलिस ने शहर में नाकाबंदी की लेकिन बदमाश हाथ नहीं आए। कारोबारी गोयल के साथ जिस तरह वारदात हुई उससे लगता है बदमाशों ने पहले रेकी की होगी। लिहाज़ा पुलिस अब किला गेट से लेकर फूलबाग इलाके के CCTV खंगाल रही है। एडिशनल SP सतेंद्र सिंह का कहना है कि लूट की वारदात की जांच कर रहे हैं जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!