भोपाल | कांग्रेस के नेता रवि सक्सेना ने कोरोना संकट के समय में भोपाल संसदीय सीट से गैर-हाजिर रहने वाली बीजेपी की सांसद प्रज्ञा ठाकुर को ढूंढकर लाने वाले को 10 हजार रूपये का इनाम देने की घोषणा की है. इसपर प्रदेश बीजेपी ने प्रज्ञा ठाकुर के खराब स्वास्थ्य का हवाला देते हुए कांग्रेस नेता की इस घोषणा को शर्मनाक करार दिया है
मध्य प्रदेश कांग्रेस के महासचिव और वरिष्ठ प्रवक्ता रवि सक्सेना ने मंगलवार को कहा कि कोरोना महामारी के गहन संकट के समय भोपाल की सांसद प्रज्ञा ठाकुर नदारद हैं. उन्होंने कहा, ‘भोपाल सांसद प्रज्ञा ठाकुर के इस संक्रमण काल में लगातार गायब रहने और भोपाल की जनता के इस विपत्ति काल में नदारद रहने पर मैं उन्हें ढूंढकर लाने वाले को 10,000 रुपये का इनाम देने की घोषणा करता हूं.’
Recent Comments