कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त BJP नेता पर FIR, पकड़ा महिला का ब्लाउज, वीडियो वायरल

 

इंदौर। बीजेपी के वरिष्ठ नेता, केश और शिल्पी आयोग के अध्यक्ष कैबिनेट मंत्री का दर्जा प्राप्त नंदकिशोर वर्मा के खिलाफ राऊ पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। यह मामला उनके छोटे भाई की पत्नी संगीता वर्मा द्वारा दर्ज करवाया गया है, जिसमें नंदकिशोर वर्मा पर गाली-गलौज और बदसलूकी के आरोप लगाए गए हैं।

सूत्रों के अनुसार विवाद यश ढाबे से जुड़ा है, जिसे लेकर नंदकिशोर वर्मा का लंबे समय से अपने भतीजों और भाई की पत्नी संगीता वर्मा के साथ मतभेद चल रहा था। हाल ही में संगीता वर्मा अपने बेटे के साथ ढाबे पर सफाई करने पहुंची थीं। इसी दौरान नंदकिशोर वर्मा ने संगीता वर्मा का ब्लाउज पकड़कर उनके साथ धक्का-मुक्की की और गाली-गलौज की। इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें नंदकिशोर वर्मा को गालियां देते हुए देखा जा सकता है।

इस घटना के बाद राऊ पुलिस ने नंदकिशोर वर्मा के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 296, 351(2) और 115(2) के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!