भोपाल। “मेरी ब्रा का साइज भगवान ले रहे हैं” कहने वाली TV हीरोइन श्वेता तिवारी को अपना मजाकिया बनाया महंगा पड़ गया है। भोपाल की श्यामलहिल्स पुलिस ने श्वेता के खिलाफ धार्मिक भावनाएं भड़काने का मामला दर्ज कर लिया है। श्वेता तिवारी के बयान के बाद MP में खास बवाल मचा हुआ है, गृहमंत्री के निर्देश के बाद पुलिस ने जांच के बाद FIR दर्ज की है।
TV स्टार श्वेता तिवारी पर 24 घंटे में दर्ज़ हुई FIR
TV स्टार श्वेता तिवारी के बयान से MP में बवाल मचा था। प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मामले की जांच के आदेश दिए है। गृह मंत्री ने 24 घंटे के अंदर भोपाल कमिश्नर तथ्यों की जांच कर रिपोर्ट मांगी थी। कमिश्नर की जांच के बाद भोपाल के श्यामला हिल्स थाना में श्वेता तिवारी के खिलाफ धार्मिक भावनाएं भड़काने का केस दर्ज किया गया है। पुलिस इस मामले में जल्द ही श्वेता तिवारी के बयान लेकर अगली कार्रवाई करने की तैयारी में जुट गई है।
खुले मंच पर श्वेता तिवारी ने कही थी गंदी
तीन दिन पहले फैशन से जुड़ी वेब सीरीज के अनाउंसमेंट के लिए स्टारकास्ट प्रोडक्शन टीम के साथ भोपाल आई थी। इसमे शामिल हीरोइन श्वेता तिवारी ने बातचीत के दौरान मजाकिया अंदाज में कह दिया कि “मेरी ब्रा का साइज भगवान ले रहे हैं” श्वेता तिवारी के बयान के बाद MP में बवाल मच गया। हिन्दू संगठनों ने श्वेता तिवारी से माफी की मांग की। साथ ही FIR दर्ज न होने पर वेब सीरीज़ की शूटिंग न होने की चेतावनी दी थी, पूरे बवाल पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ऐक्ट्रेस श्वेता तिवारी के बयान को आपत्तिजनक और निंदनीय बताया था।