भोपाल :- कांग्रेस ने पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के विरोध में बुधवार को प्रदेश भर में प्रदर्शन किया। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के कहा कि विपक्ष में मूल मुद्दे पर विरोध करने वाले आज मौन हैं।
वहीं भोपाल में राज्यसभा सदस्य और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने साइकिल चला कर विरोध जताया हैं।
दिग्विजय सिंह ने कहा कि कोरोना वाकई में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए आपदा का अवसर में बदलने का अवसर लेकर आया है। उन्हें क्या चिंता है, जब तक ईवीएम है, कौन उन्हें हटा सकता है।
वहीं भोपाल के टीटी नगर थाना पुलिस ने दिग्विजय सिंह, कैलाश मिश्रा समेत करीब 150 कांग्रेसी कार्यकर्ताओं पर रास्ता रोकने, आदेश के उल्लंघन और भीड़ जमा करने की मामले में केस दर्ज कर लिया है।