भोपाल। पूर्व मंत्री उमंग सिंघार के बंगले पर सुसाइड केस में मृतिका के बेटे का बयान सामने आया है। पूर्व मंत्री पर दर्ज एफआईआर वापस लेने की मांग की है। सरकार से दर्ज FIR वापस लेने पर जोर दिया है। मृतिका के बेटे ने बयान दिया है कि ‘हमने अपने बयान में पूर्व मंत्री पर FIR दर्ज करने की बात नहीं की थी। उन्हें परेशान न किया जाए। हम नहीं चाहते कि पूर्व मंत्री पर कोई भी केस दर्ज हो’।
गौरतलब है कि र्व मंत्री उमंग सिंघार के बंगले पर एक खुदकुशी की घटना ने सारे प्रदेश में चर्चाओं और अटकलों को जन्म दिया है। कांग्रेस विधायक और पूर्व मंत्री उमंग सिंघार के बंगले पर उनकी महिला मित्र सोनिया ने सुसाइड कर लिया। वजह क्या है इस बारे में पुलिस अब तक ठोस कुछ भी बता नहीं पा रही है लेकिन सोनिया के परिवार के मुताबिक सोनिया और उमंग सिघार जल्द ही शादी करने वाले थे।
ऐसे में सवाल है कि जल्द शादी की तैयारी थी तो फिर अचानक ऐसा क्या हुआ कि सोनिया ने आत्महत्या जैसा कदम उठाया। सुसाइड नोट में भी इशारों-इशारों में ही बाते लिखी हैं साफ-साफ कोई आरोप नहीं है। मामला हाई प्रोफाइल और पॉलिटिकल पर्सन से जुड़ा है तो फिलहाल पुलिस भी हर एंगल की तस्दीक करने में जुटी है। लेकिन सबसे बड़ा सवाल ये है कि क्या विधायक सिंघार की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं?
कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री उमंग सिंघार के बंगले में सुसाइड करने वाले सोनिया भारद्वाज के बेटे आर्यन के इस बयान ने पूरे मामले को उलझा दिया है। सोनिया का अंतिम संस्कार करने के बाद आर्यन ने कहा कि उनकी मां ने ऐसा कदम क्यों उठाया पता नहीं, लेकिन उमंग सिंघार और सोनिया एक दूसरे से शादी करने वाले थे। आर्यन ने बयान के बाद कांग्रेस में बेबाक बयानबाजी के लिए मशहूर पूर्व वन मंत्री उमंग सिंघार की परेशानियां बढ़ सकती है।