ग्वालियर । पुलिस ने राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया का रास्ता रोककर उनको बेशरम फूल, धिक्कार पत्र देने वाले NSUI के नेताओं सहित 11 लोगों पर FIR दर्ज की गई है। FIR में साफ लिखा गया है कि कोविड गाइडलाइन का पालन नहीं किया गया। NSUI नेताओं ने एक साथ खड़े होकर रूल ऑफ सिक्स मतलब एक स्थान पर 6 से अधिक व्यक्ति एक साथ खड़े नहीं हो सकते नियम का उल्लघंन किया है।
जिस पर NSUI के नेशनल को-ऑर्डिनेटर सचिन द्विवेदी व अन्य सहित 11 लोगों पर मामला दर्ज किया गया है, जबकि 2 दिन पहले BJP नेता सिंधिया के मंच पर रूल ऑफ सिक्स, सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ी थीं उस पर कोई एक्शन नहीं हुआ है। न विपक्ष ने इस मामले में कोई शिकायत की है न ही पुलिस ने स्वंय संज्ञान लिया है।
पत्र में लिखा था कि कोविड संक्रमण से जब लोग मर रहे थे तब आप कहां थे। जैसे ही संक्रमण काबू में आया और अनलॉक हुआ तो आप आपदा में राजनीति करने आ गए।
Recent Comments