ग्वालियर : कैबिनेट मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के देर रात हुए फ़ेसबुक अकाउंट हैक मामले में क्राइम ब्रांच में हुई FIR दर्ज।
क्या है पूरा मामला – दरअसल केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की बुधवार नागरिक उड्डयन मंत्री के रूप में शपथ ली और रात में ही किसी ने उनका फेसबुक अकाउंट हैक कर लिया था। फेसबुक अकाउंट हैक करने वाले ने केंद्रीय मंत्री सिंधिया के कुछ पुराने पोस्ट व वीडियो अपलोड कर दिए थे। पोस्ट किए गए अधिकांश वीडियाे एवं फाेटाे उनके कांग्रेस में रहने के समय से संबंधित थे। हालांकि अकाउंट हैकिंग की जानकारी लगने की कुछ देर बाद ही इसे रोक दिया गया था और डाटा भी रिकवर कर लिया गया था।
Recent Comments