खंडवा। जिले से 15 किलोमीटर दूर स्थित भामगढ़ गांव के प्राचीन और अनूठे श्री राम मंदिर में शुक्रवार देर रात भीषण आग लग गई। आग इतनी तेज थी कि मंदिर का सारा सामान जलकर खाक हो गया। आग की लपटों को देखकर एहतियातन आसपास के मकान खाली करवा दिए गए। मंदिर में आग की खबर मिलते ही पूरे गांव के लोग आग बुझाने में जुट गए।
फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि, तब तक मंदिर पूरी तरह जल चुका था। आग से मंदिर में रखी मूर्तियों को भी क्षति पहुंची है। फिलहाल आग लगने का कारण अज्ञात है।
500 साल पुराना अनूठा मंदिर
यह श्री राम मंदिर करीब 500 साल पुराना बताया जाता है। इसे अपनी अनूठी मूर्तियों के लिए जाना जाता है। यहां भगवान राम, लक्ष्मण और माता सीता की दो-दो मूर्तियां स्थापित हैं, जिसमें राम और लक्ष्मण की मूंछों वाली दुर्लभ मूर्तियां भी शामिल हैं। माना जाता है कि यह देश का पहला ऐसा मंदिर है जहां भगवान राम और लक्ष्मण की मूंछों वाली प्रतिमाएं हैं।
भामगढ़ गांव राव लखमेसिंह की ऐतिहासिक रियासत के रूप में भी प्रसिद्ध है। मंदिर में आज भी राजवंश की गद्दी मौजूद है, जो इसे एक ऐतिहासिक पहचान देती है।
आग से बड़ा नुकसान
मंदिर के पुजारी ने बताया कि आग देर रात लगी और इसकी सूचना उन्हें आसपास के लोगों ने दी। घटना के समय वे सो रहे थे। गांववालों ने फायर ब्रिगेड को बुलाया और मिलकर आग बुझाने का प्रयास किया। हालांकि, तब तक पूरा मंदिर और उसका सामान जल चुका था। मूर्तियों को भी बड़ा नुकसान हुआ है। पुजारी ने बताया कि यह मंदिर उनके लिए ऐतिहासिक और आध्यात्मिक महत्व रखता है।